इस साल के अंत में होने जा रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस महत्वपूर्ण मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकारी तब सामने आई जब हाल ही में महासभा के वक्ताओं की संशोधित सूची जारी की गई.
संयुक्त राष्ट्र महासभा का यह सत्र 9 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 23 से 29 सितंबर के बीच उच्चस्तरीय बैठकें आयोजित होंगी. इस बार परंपरा के अनुसार ब्राजील के राष्ट्रपति पहले वक्ता होंगे, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति महासभा को संबोधित करेंगे.
23 को संबोधित करेंगे ट्रंप
गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे. यह उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार होगा जब वे इस वैश्विक मंच से भाषण देंगे. भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 सितंबर को अपना संबोधन देंगे. जबकि पहले जारी की गई सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल था और वे 26 सितंबर को भाषण देने वाले थे. अब नई सूची में उनके स्थान पर डॉ. जयशंकर को वक्ता के तौर पर शामिल किया गया है. हालांकि, संयुक्त राष्ट्र महासभा की यह सूची अभी भी अंतिम नहीं मानी जा रही है और इसमें आगे संशोधन की संभावना बनी हुई है.
विशेष बैठक का आयोजन होगा
26 सितंबर को जिन अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष महासभा को संबोधित करेंगे, उनमें चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इज़रायल शामिल हैं. इसके अलावा, 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष बैठक का आयोजन होगा, जो इस ऐतिहासिक संस्था के योगदान और भविष्य की दिशा पर केंद्रित होगी. इस सत्र के दौरान 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस द्वारा जलवायु शिखर सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का उद्देश्य सदस्य देशों को अपनी नई जलवायु नीति और प्रतिबद्धताएं प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना है.
यह महासभा ऐसे समय में आयोजित हो रही है, जब दुनिया कई चुनौतियों से जूझ रही है—जैसे कि अमेरिका की टैरिफ नीति, रूस-यूक्रेन युद्ध, और मध्य पूर्व में बढ़ता तनाव. ऐसे में वैश्विक नेताओं की यह बैठक आने वाले समय के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों का मंच बन सकती है.
यह भी पढ़ें: '7 अक्टूबर की जिम्मेदारी नेतन्याहू की है', पूर्व मोसाद प्रमुख योसी कोहेन का बड़ा हमला