PM Narendra Modi Varanasi Visit: लोकार्पण, शिलान्यास... काशी को मेगा सौगात

    PM Narendra Modi Varanasi Visit

    PM Modi Varanasi Visit: काशी यानी वाराणसी… जहां गंगा बहती है और जहां हर बात धर्म, राष्ट्र और विकास के संगम से जुड़ती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे, तो महज एक राजनीतिक दौरा नहीं, बल्कि यह एक भावनात्मक और राष्ट्रीय गौरव से भरा क्षण बन गया. पीएम मोदी ने इस यात्रा को दो विशेष कारणों से ऐतिहासिक बना दिया एक ओर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का आभार महादेव को समर्पित किया गया, तो दूसरी ओर देश के करोड़ों किसानों को सीधी सौगात दी गई.