PM Modi Bihar Visit : Siwan की धरती से PM Narendra Modi ने बिहार को दिया बड़ा तोहफा

    PM Narendra Modi gave a big gift to Bihar

    Siwan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान में जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने बिहार के सीवान की धरती से 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि सिवान की ये धरती हमारे स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरक स्थली है. ये हमारे लोकतंत्र को, देश को, संविधान को ताकत देने वाली भूमि है.

    भोजपुरी में किया लोगों का अभिवादन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीवान में एक कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा में करते हुए लोगों का अभिवादन किया. उन्होंने कहा, "रउआ लोगन के प्रणाम करा तानी." इसके साथ ही पीएम मोदी ने बिहार के विभिन्न नेताओं का नाम लेकर उन्हें भी नमस्कार किया.

    इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए डबल इंजन की सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सिवान से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है.