Plane Crash In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एअर इंडिया का एक अंतरराष्ट्रीय विमान लंदन रवाना होने के कुछ समय बाद ही रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा इतना भीषण था कि विमान सीधे एक डॉक्टरों के हॉस्टल पर जा गिरा, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
विमान हादसे पर पीएम मोदी का रिएक्शन
पीएम मोदी ने कहा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है. यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है. इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं."