PM Modi Adampur Air Base Visit: S-400 के साथ PM मोदी, Pakistan का झूठ बेनकाब

    PM Modi with S-400 Pakistans lies exposed

    PM Modi visits Adampur: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भले ही सीमा पर फिलहाल शांति बनी हुई हो, लेकिन भारत ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी साजिश या हमले का जवाब तुरंत और सटीक मिलेगा. इसी संदेश को और मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे वह एयरबेस, जिसे लेकर पाकिस्तान ने बार-बार दावा किया था कि वह नष्ट हो चुका है.