PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में विकास की रफ्तार को नई दिशा देने जा रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब बारी है ‘विकास अभियान’ की, जिसके तहत पीएम मोदी 26 और 27 मई को अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचने वाले हैं. इस दौरे में दाहोद से लेकर गांधीनगर तक, राज्य को 24,000 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात मिलने जा रही है. लोकोमोटिव निर्माण से लेकर रेल लाइन डबलिंग, विद्युतीकरण और जल आपूर्ति योजनाओं तक यह दौरा गुजरात को इंफ्रास्ट्रक्चर के नए युग में ले जाएगा.
दाहोद से दौड़ेगी 'मेक इन इंडिया' की रफ्तार
पीएम मोदी इस दौरे की शुरुआत वडोदरा एयरपोर्ट से करेंगे और दाहोद में 21,405 करोड़ की लागत से बनी लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग शॉप का उद्घाटन करेंगे. यह न सिर्फ भारत के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में मील का पत्थर बनेगी, बल्कि अगले 10 सालों में लगभग 1,200 हाई-पावर इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगी. 9000 हॉर्सपावर के ये इंजन 4,600 टन तक का माल आसानी से ढो सकते हैं. इनमें ड्राइवरों के लिए एयर कंडीशनिंग, शौचालय और आधुनिक सुरक्षा प्रणाली भी होगी. ‘मेक इन इंडिया’ का यह वास्तविक रूप देखकर देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
रेल विकास के नए ट्रैक पर दौड़ेगा गुजरात
पीएम मोदी इस दौरे के दौरान कई रेल परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे. इनमें आनंद-गोधरा, मेहसाणा-पालनपुर और राजकोट-हडमतिया रेल लाइनों का डबलिंग कार्य शामिल हैं. इसके अलावा साबरमती-बोटाद रेल लाइन का विद्युतीकरण (107 किमी) होगा. कालोल-कड़ी-कटोसान लाइन का गेज परिवर्तन होगा. इन परियोजनाओं से प्रदेश के लाखों यात्रियों को समय, सुविधा और सुरक्षा तीनों ही स्तर पर बड़ी राहत मिलेगी.
जल जीवन मिशन को भी नई ऊर्जा
पीएम मोदी चार नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसकी कुल लागत 181 करोड़ रुपये है. यह योजनाएं हजारों परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएंगी जो उनके स्वास्थ्य और जीवनशैली में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा.
ये भी पढ़ें: बिहार के बिहटा में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, PM मोदी 29 मई को करेंगे शिलान्यास, कई प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात