PM Modi Croatia Visit : गायत्री मंत्र के साथ क्रोएशिया में पीएम मोदी का दमदार स्वागत

    PM Modi welcomed in Croatia with Gayatri Mantra

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कनाडा से क्रोएशिया पहुंच हैं. तीन देशों की यात्रा में ये पीएम का अंतिम पड़ाव है. राजधानी जगरेब में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी के स्वागत में मंत्र पढ़े और भारतीय नृत्य किया.