PM Modi Gandhi Nagar visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे दिन गुजरात दौरे पर मंगलवार को गांधीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक भव्य रोड शो किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है जब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए.
पीओके पर भी दिया कड़ा संदेश
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि “हम कांटे को निकालकर ही दम लेंगे.” ये बयान साफ तौर पर पाकिस्तान के उकसावे भरे कृत्यों और PoK में हो रही उथल-पुथल पर केंद्रित था. पीएम मोदी का यह बयान उन अटकलों को और बल देता है जो हाल ही में भारत की सैन्य कार्रवाइयों और राजनीतिक रुख को लेकर लगाए जा रहे हैं.