Air India Plane Crash: हादसे वाली जगह का दौरा कर क्या बोले PM मोदी?

    What did PM Modi say after visiting the accident site

    अहमदाबाद: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वहां पहुंचे हैं. यहां उन्‍होंने घटनास्‍थल का जायजा लिया. यहां वह 10 मिनट तक रुके और फिर सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इस हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है. अहमदाबाद विमान हादसे में इकलौते बचे शख्‍स विश्वकुमार रमेश से भी पीएम मोदी ने अस्‍पताल में पहुंचकर मुलाकात की.