नई दिल्ली में मंगलवार को हुए सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की तकनीकी क्षमताओं और वैश्विक नेतृत्व को लेकर एक साहसिक दृष्टिकोण सामने रखा. उन्होंने मंच से दुनिया को यह साफ संकेत दिया कि भारत अब केवल एक उभरती शक्ति नहीं, बल्कि तकनीकी भविष्य का निर्णायक भागीदार बनने की ओर अग्रसर है.