प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा और कूटनीतिक प्रभाव का एक और मजबूत उदाहरण अफ्रीका महाद्वीप में देखने को मिला है. भारत और इथियोपिया के रिश्तों को नई ऊंचाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान’ से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी दुनिया के विभिन्न देशों से अब तक करीब 28 सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व नेताओं में शामिल हो गए हैं, जो भारत की वैश्विक स्वीकार्यता को दर्शाता है.
इस ऐतिहासिक सम्मान को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे व्यक्तिगत उपलब्धि मानने से इनकार किया और देशवासियों को इसका असली हकदार बताया. उन्होंने कहा कि यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं, परिश्रम और विश्वास का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की साझेदारी को मजबूत करने में योगदान देने वाले अनगिनत भारतीयों के सम्मान के रूप में वे इस पुरस्कार को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. विश्व की सबसे प्राचीन और समृद्ध सभ्यताओं में से एक इथियोपिया द्वारा सम्मानित किया जाना उनके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है.
ग्लोबल साउथ और साझा भविष्य पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ग्लोबल साउथ की भूमिका पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया की निगाहें ग्लोबल साउथ पर टिकी हैं, ऐसे समय में इथियोपिया की आत्मसम्मान, स्वतंत्रता और स्वाभिमान की परंपरा सभी देशों के लिए प्रेरणादायक है.उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो दूरदर्शी सोच और आपसी भरोसे पर आधारित हों. भारत और इथियोपिया मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो न केवल वैश्विक चुनौतियों का समाधान दे, बल्कि विकास और नई संभावनाओं के द्वार भी खोले.
पहली द्विपक्षीय यात्रा में मिला भव्य स्वागत
जॉर्डन से अपनी पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा पर इथियोपिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का अदीस अबाबा स्थित राष्ट्रीय महल में औपचारिक और भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने यात्रा से पहले ही संकेत दिया था कि वे इथियोपियाई नेतृत्व के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा करने के इच्छुक हैं.
एक कार में सफर, दिखी गहरी मित्रता
भारत-इथियोपिया संबंधों की गर्मजोशी उस वक्त और स्पष्ट नजर आई, जब इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. सौहार्द का अनोखा उदाहरण पेश करते हुए पीएम अबी अहमद, पीएम मोदी को अपनी कार में होटल तक ले गए.इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क भी दिखाया, जो पहले से तय कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. यह पहल दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास और मित्रता को दर्शाती है.
भारतीय समुदाय में दिखा उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी के अदीस अबाबा पहुंचते ही वहां रह रहे भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक तिरंगा लहराते हुए ‘मोदी मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते नजर आए. यह दृश्य विदेशों में बसे भारतीयों के दिलों में प्रधानमंत्री और भारत के प्रति गहरे जुड़ाव को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: इथियोपिया में कार डिप्लोमेसी, PM अली ने प्रधानमंत्री मोदी का किया भव्य स्वागत; खुद गाड़ी ड्राइव करके ले गए होटल