PM Modi Cyprus Visit : साइप्रस में PM Narendra Modi को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

    PM Modi received the highest civilian honor in Cyprus

    PM Modi Cyprus Visit: लिमासोल (साइप्रस): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच से भारत की आर्थिक और वैश्विक ताकत का संदेश दिया है. रविवार को साइप्रस के लिमासोल शहर में आयोजित एक बिजनेस गोलमेज सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. इस सम्मेलन में साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस भी मौजूद थे, जिन्होंने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से नवाजा.