विंडहोक (नामीबिया): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया की राजधानी विंडहोक में औपचारिक स्वागत के साथ एक ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत की. राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने स्टेट हाउस में उनका स्वागत किया, जहाँ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर और 21 तोपों की सलामी दी गई — यह सम्मान दर्शाता है कि भारत और नामीबिया के रिश्ते अब केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि रणनीतिक स्तर पर गहराई हासिल कर रहे हैं.