टोक्यो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. चार दिवसीय विदेश दौरे की शुरुआत में उन्होंने जापान की राजधानी में कदम रखा, जहां उनका मकसद है—भारत और जापान के रिश्तों को नई दिशा देना. यह उनकी लगभग सात वर्षों में पहली जापान यात्रा है, जो रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग को लेकर बेहद अहम मानी जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात उनके जापानी समकक्ष शिगेरू इशिबा से वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान होगी. दोनों नेता विभिन्न क्षेत्रों में चल रही साझेदारी की समीक्षा करेंगे और संभावनाओं के नए रास्ते खोलने की कोशिश करेंगे. मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य नेताओं से मिलने को लेकर उत्साहित हूं. हमें विश्वास है कि हम साथ मिलकर नए सहयोग के रास्ते तैयार करेंगे.”