राजस्थान में PM मोदी ने पाकिस्तान की ऐसी कौन सी नब्ज दबाई? घबरा गए शहबाज-मुनीर

    PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.

    PM Modi Rajasthan Visit address on operation sindoor
    Image Source: Social Media

    PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस जनसभा से पहले पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पहुंचे और भारतीय वायुसेना के उन वीर जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने ऑपरेशन के दौरान दुश्मन के ड्रोन और मिसाइल हमलों को विफल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

    26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओंं का उद्घाटन

    प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि हाल ही में करीब 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजस्थान नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए आज देशभर में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक महायज्ञ चल रहा है.

    इंफ्रास्ट्रक्चर पर छह गुना निवेश

    पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने सड़कों, हवाई अड्डों और रेलवे में छह गुना अधिक निवेश किया है. देश की ट्रेनें हों या रेलवे स्टेशन, हर व्यवस्था को आधुनिक बनाया जा रहा है. अमृत भारत, वंदे भारत और नमो भारत जैसी ट्रेनों ने नई रफ्तार और नए विश्वास को जन्म दिया है.” उन्होंने बताया कि देशभर में अब तक 70 रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनें दौड़ रही हैं और 34,000 किलोमीटर से अधिक नए रेल ट्रैक बिछाए जा चुके हैं. साथ ही, 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है.

    नागरिकों से की जिम्मेदारी निभाने की अपील

    प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं और साफ-सफाई बनाए रखें. सरकारी संपत्ति आपकी है, आप उसके मालिक हैं. उसे संभालना और सुरक्षित रखना भी आपकी जिम्मेदारी है.

    बीकानेर की मिठास पर विशेष टिप्पणी

    अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बीकानेर के प्रसिद्ध रसगुल्लों का ज़िक्र करते हुए कहा, बीकानेर की मिठास, यहां के रसगुल्लों का स्वाद अब न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बनाएगा और और अधिक बढ़ेगा.

    यह भी पढ़ें: सफेद चूहा दिखने पर पूरी होती है मनोकामना, जानें उस मंदिर की खासियत, जहां PM मोदी ने किए दर्शन