JEE Main Result 2025 : देशभर के लाखों इंजीनियरिंग के सपनों को संजोए छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर रात जेईई मेन 2025 के दूसरे सत्र का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया. छात्र अपना स्कोरकार्ड एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से देख सकते हैं.
इस साल का रिजल्ट खास रहा क्योंकि कुल 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल करते हुए ऑल इंडिया टॉपर की सूची में जगह बनाई. इन टॉपर्स में 22 छात्र और 2 छात्राएं शामिल हैं. पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोग्ना गुथीकोंडा ने टॉप करते हुए लड़कियों का प्रतिनिधित्व किया है.
राजस्थान का दबदबा
राजस्थान ने इस बार भी अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए सबसे ज्यादा 7 टॉपर्स दिए हैं. वहीं तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 टॉपर रहे. दिल्ली और गुजरात से 2-2, जबकि कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश से 1-1 छात्र 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में शामिल हैं.
रिजल्ट जारी होने से पहले एनटीए ने दोपहर में फाइनल आंसर की अपलोड की थी, जिसमें दो प्रश्नों को ड्रॉप कर दिया गया और उनके बदले सभी परीक्षार्थियों को बोनस अंक दिए गए. इसके साथ ही दो प्रश्नों के उत्तर भी आपत्तियों के बाद बदले गए. इस वजह से कई छात्रों के स्कोर में अहम बदलाव देखने को मिले.
सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 93.10 पर्सेंटाइल
जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए इस साल की कटऑफ भी सामने आई है. सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 93.10 पर्सेंटाइल तय की गई है. वहीं EWS की कटऑफ 80.38, ओबीसी के लिए 79.43, एससी के लिए 61.15 और एसटी वर्ग के लिए 47.90 पर्सेंटाइल रखी गई है.
इस बीच IIT धनबाद ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जेईई एडवांस्ड में टॉप 1000 रैंक लाने वाले छात्रों की पूरी ट्यूशन फीस माफ की जाएगी. पिछले साल यह सुविधा केवल टॉप 600 रैंक तक थी, लेकिन फिर भी छात्रों ने नामांकन में खास रुचि नहीं दिखाई. अब टॉप रैंकर्स को आकर्षित करने के लिए यह सीमा बढ़ाकर 1000 कर दी गई है. 2022 में जहां इस संस्थान का ओपनिंग रैंक 1389 था, वहीं 2023 में यह 1853 और 2024 में 2167 तक पहुंच गया, जिससे यह साफ है कि संस्थान अब और अधिक मेधावी छात्रों को आकर्षित करना चाहता है.
रिजल्ट में झारखंड के आर्यन मिश्रा ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ राज्य टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वहीं, तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी (EWS), दिल्ली के दक्ष (OBC) और यूपी के श्रेयस लोहिया (SC) ने अपने-अपने वर्ग में सर्वोच्च स्कोर किया है.
ये भी पढ़ेंः शरबत जिहाद पर बाबा रामदेव का बयान- मैंने नाम नहीं लिया था, रूह अफजा वालों ने खुद समझा