'आपको राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला है...', रोजगार मेले पर बोले पीएम मोदी

    PM मोदी आज 17वें रोजगार मेला में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटें. इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संदेश भी दिया.उन्होंने कहा कि उत्सवों के बीच पक्की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलना यानी, उत्सवों का उल्लास और सफलता की डबल खुशी...  ये खुशी आज देश के 51 हजार से अधिक युवाओं को मिली है.

    PM Modi on rojgaar mela addresses youth gave 51 and many more job letter
    Image Source: Social Media/BJP

    PM मोदी आज 17वें रोजगार मेला में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर बांटें. इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संदेश भी दिया.उन्होंने कहा कि उत्सवों के बीच पक्की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलना यानी, उत्सवों का उल्लास और सफलता की डबल खुशी...  ये खुशी आज देश के 51 हजार से अधिक युवाओं को मिली है.

    पीएम बोले कि मैं महसूस कर सकता हूं कि आप सभी के परिवार में कितना आनंद होगा. मैं आप सभी को और आपके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

    राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला

    आज आपको केवल सरकारी नियुक्ति नहीं मिली है, आपको राष्ट्र सेवा में सक्रिय योगदान देने का अवसर मिला है. मुझे विश्वास है कि आप इसी भावना से काम करेंगे. ईमानदारी और सुचिता के साथ आप भविष्य के भारत के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे. हमारे लिए 'नागरिक देवो भव:' ये मंत्र है. सेवाभाव से, समर्पण भाव से हर नागरिक के जीवन में हम उपयोगी कैसे हों... ये कभी भूलना नहीं है. पिछले 11 वर्षों से देश विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका हमारे युवाओं की है.इसलिए युवाओं का सशक्तिकरण... ये भाजपा और एनडीए सरकार की प्राथमिकता है.

    11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं

    पीएम मोदी ने बताया कि अकेले रोजगार मेले के जरिए बीते कुछ समय में ही 11 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं और ये प्रयास केवल सरकारी नौकरियों तक ही सीमित नहीं है. हमने देश में पीएम विकसित भारत रोजगार योजना भी शुरू की है. इसके तहत साढ़े 3 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. इस बार त्योहारों के इस मौसम में जीएसटी बचत उत्सव ने भी नए रंग भर दिए हैं. आपको बता दें कि मोदी सरकार में महिला सशक्तिकरण से 76,000 से अधिक स्टार्टअप्स की कमान महिलाओं के हाथों में महिला संस्थापकों वाले टेक स्टार्टअप्स की फंडिंग में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर महिलाओं की शक्ति से सशक्त हो रहा है नया भारत.

    यह भी पढ़ें: जज भी इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं... सुप्रीम कोर्ट ने अपनी भूल को किया स्वीकार, जानें पूरा मामला