Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. बीजेपी और जेडीयू की आंधी के आगे आरजेडी और कांग्रेस पूरी तरह पस्त हो गईं. वहीं एनडीए की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्याकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है... हम NDA के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि, बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया था. लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक 'MY Formula दिया है और ये है — महिला और यूथ. आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं. उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है. मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सिर्फ़ NDA की जीत नहीं हुई है, यह लोकतंत्र में, भारत के लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है. इस चुनाव ने चुनाव आयोग में जनता के विश्वास को और मज़बूत किया है. पिछले कुछ वर्षों में उच्च मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी उपलब्धि है." पहले बिहार में कोई ऐसा चुनाव नहीं रहता था जहां पुनर्मतदान न हो, जैसे 2005 से पहले सैकड़ों जगहों पर पुनर्मतदान हुआ था, 1995 में 1500 से ज़्यादा मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे जंगलराज खत्म हुआ, स्थिति सुधरने लगी और इस बार चुनाव के दोनों चरणों में कहीं भी पुनर्मतदान की ज़रूरत नहीं पड़ी. इस बार मतदान शांतिपूर्ण रहा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह वही बिहार है जहां कभी माओवादी आतंक हुआ करता था, जहां नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त हो जाता था, लेकिन इस बार लोगों ने बिना किसी डर के पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया है. आप जानते हैं कि जंगलराज के दौरान बिहार में क्या होता था... मतपेटियों को खुलेआम लूटा जाता था, आज उसी बिहार में रिकॉर्ड मतदान हो रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के चुनाव में जब मैं जंगलराज की बात करता था. कट्टा सरकार की बात करता था तो RJD के लोग विरोध नहीं करते थे लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था लेकिन आज मैं फिर कहता हूं कि 'अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार'...". बिहार वो धरती है जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है...बिहार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है. बिहार ने बता दिया है कि जनता ज़मानत पर चल रहे लोगों का साथ नहीं देगी."
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान के लिए आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, मैंने बिहार के लोगों से NDA को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना. बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश NDA को दिया है. मैं बहुत विनम्रता से NDA के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार छठ को UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है, लक्ष्य ये है कि पूरा देश, दुनिया इसके महत्व, इस संस्कृति से जुड़ सके.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज के नतीजे बिहार के उन विकास-विरोधी लोगों को भी जवाब हैं जो कहते थे कि बिहार को एक्सप्रेसवे, हाईवे, उद्योग की ज़रूरत नहीं है. आज के नतीजे वंशवाद की राजनीति के ख़िलाफ़ विकासवाद को दिया गया जनादेश है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉज़िटिव विज़न नहीं है. सच्चाई यह है कि आज कांग्रेस ‘मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस’, यानी MMC बन गई है. कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी पर चलता है, इसलिए कांग्रेस के भीतर भी अब एक नया धड़ा पैदा हो रहा है, जो इस नकारात्मक राजनीति से असहज है. कांग्रेस के नामदार जिस रास्ते पर पार्टी को लेकर चल रहे हैं, उसके प्रति घोर निराशा और घोर नाराज़गी अंदर ही अंदर पनप रही है. मुझे आशंका है—हो सकता है, आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन हो.
उन्होंने कहा कि भारत के विकास में, बिहार के लोगों की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार को बदनाम किया. इन लोगों ने न बिहार के गौरवशाली अतीत का सम्मान किया और न ही यहाँ की परंपरा और संस्कृति का आदर किया. सोचिए, जो लोग छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वो लोग बिहार की परंपरा का कितना सम्मान करते होंगे. इनकी हेकड़ी देखिए, छठी मैया से आरजेडी और कांग्रेस ने आज तक माफी नहीं मांगी. और बिहार के लोग ये कभी नहीं भूलेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी परजीवी है, जो अपने सहयोगियों के वोट बैंक को निगलकर अपनी वापसी करना चाहती है. इसलिए कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत उसके सहयोगियों को भी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में मैथिली ठाकुर बनीं सबसे कम उम्र की विधायक, अलीनगर विधानसभा में गाड़ा झंडा