असम पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत, पीएम मोदी ने जताया आभार

    असम में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह जीत NDA के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण पर जनता के भरोसे का प्रतीक है और सरकार असम की तरक्की के लिए अपने प्रयासों को पहले से भी अधिक ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ाएगी.

    PM Modi on Assam Panchayat elections victory
    File Image Source ANI

    असम में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह जीत NDA के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण पर जनता के भरोसे का प्रतीक है और सरकार असम की तरक्की के लिए अपने प्रयासों को पहले से भी अधिक ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ाएगी.

    पीएम मोदी ने यूं जताया आभार

    प्रधानमंत्री मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा कि, "NDA के विकास एजेंडे को स्पष्ट समर्थन देने के लिए असम के लोगों का धन्यवाद. असम की प्रगति को आगे बढ़ाने के हमारे प्रयास पूरे जोश के साथ जारी रहेंगे. मैं उन सभी NDA कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं जिन्होंने जमीनी स्तर पर लोगों से संपर्क साधा और हमारे विजन को जन-जन तक पहुंचाया."

    बीजेपी को मिली बंपर जीत

    असम के पंचायत चुनाव में बीजेपी ने परचम लहरा दिया है. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के अनुसार जिला परिषद चुनाव में 76.22% मत प्रतिशत के साथ NDA ने 397 में से 300 सीटें पर जीत दर्ज की. वहीं आंचलिक पंचायत चुनाव में गठबंधन ने 66% वोट शेयर के साथ 2,192 में से 1,436 सीटें हासिल कीं. इस प्रचंड बहुमत ने राज्य में NDA की मजबूत पकड़ को एक बार फिर साबित कर दिया है.

    अमित शाह ने दी जीत की बधाई

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस जीत को प्रधानमंत्री मोदी की “जन-केंद्रित नीतियों” पर जनता के विश्वास का परिणाम बताया. उन्होंने X पर लिखा कि, "यह जीत असम में शांति, विकास और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत है. असम के लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया." अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया और सभी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. 

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के वो 5 बड़े झूठ, जो आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने किए बेनकाब