ब्राजील की धरती से दुनिया को PM मोदी का बड़ा संदेश, कहा-'आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं'

    PM Modi in Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में अपने दौरे के दौरान दुनिया को एक सख्त संदेश दिया, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंडों को पूरी तरह नकारा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता और भारत इस मुद्दे पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

    PM Modi Message on terrorism from brazil
    Image Source: ANI

    PM Modi in Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में अपने दौरे के दौरान दुनिया को एक सख्त संदेश दिया, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ दोहरे मापदंडों को पूरी तरह नकारा. प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता और भारत इस मुद्दे पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला डा सिल्वा के बीच ब्रासीलिया में हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच छह अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें आतंकवाद विरोधी सहयोग को लेकर भी सहमति बनी.

    5 साल में व्यापार दोगुना करने का लक्ष्य


    प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय व्यापार को अगले पांच वर्षों में दोगुना करके 20 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया. इस दौरान ऊर्जा, कृषि, डिजिटल तकनीक और आतंकवाद विरोधी सहयोग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुई. मोदी ने इस दौरान साफ शब्दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत और ब्राजील की सोच पूरी तरह से मेल खाती है. उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ कोई भी सहानुभूति नहीं होनी चाहिए और न ही कोई दोहरा मापदंड अपनाया जाना चाहिए."

    UPI और अन्य क्षेत्रों में सहयोग


    पीएम मोदी ने ब्राजील में भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लागू करने की योजना का भी ऐलान किया. इसके अलावा कृषि अनुसंधान, आयुर्वेद, अंतरिक्ष, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुपरकंप्यूटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी. मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों को सांस्कृतिक और खेल की दृष्टि से भी जोड़ा, और कहा कि भारत और ब्राजील के संबंध कार्निवल की रंगीनता, फुटबॉल की ऊर्जा और सांबा की सामूहिकता से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, "हम वीजा प्रक्रियाओं को सरल बनाकर आपसी संपर्क को और बढ़ावा देंगे."

    भारत ने ब्रिक्स में ग्लोबल साउथ की आवाज उठाई


    भारत ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी ग्लोबल साउथ के देशों की आवाज को मजबूती से उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ की उपेक्षा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर होती रही है, और यह स्थिति बेहद निराशाजनक है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि "ग्लोबल साउथ के बिना दुनिया जैसे बिना नेटवर्क वाले मोबाइल सिम के जैसी है." मोदी ने भारत-ब्राजील साझेदारी को वैश्विक स्थिरता और संतुलन का आधार बताते हुए कहा कि विवादों का समाधान केवल संवाद और कूटनीति के माध्यम से होना चाहिए.

    समन्वय और सहयोग के महत्व पर जोर


    प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रासीलिया यात्रा के दौरान भारत और ब्राजील के बीच समन्वय को और मजबूत करने की बात की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों का सहयोग 'ग्लोबल साउथ' की आवाज को वैश्विक मंचों पर मजबूती से उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. पीएम मोदी ने इस द्विपक्षीय वार्ता को "उपयोगी" और "सार्थक" बताते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंधों में लगातार सुधार हो रहा है और भविष्य में भी यह सहयोग गहरा होगा. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और ब्राजील के रिश्तों को और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, और दोनों देशों के बीच वैश्विक स्थिरता के लिए साझा दृष्टिकोण को उजागर करता है.

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को मिला ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, अब तक मिल चुके 26 इंटरनेशनल अवॉर्ड, देखें वीडियो