PM Modi News: पीएम मोदी ने की दृष्टिबाधित T20 भारतीय महिला टीम से मुलाकात

    PM Modi meets visually impaired Indian womens team

    नई दिल्ली: कोलंबो में 23 नवंबर को भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए पहला टी-20 ब्लाइंड महिला विश्व कप जीतने का गौरव प्राप्त किया. टीम ने नेपाल को सात विकेट से हराकर न केवल टूर्नामेंट को जीता, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इस टीम से मुलाकात की और अपनी तरफ से उन्हें जीत की बधाई दी. इस अवसर पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता को सराहा और उनकी मेहनत को सलाम किया.

    टीम की ऐतिहासिक जीत का जश्न

    कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर एक नया इतिहास रचा. यह भारत की पहली महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम है, जिसने पूरे टूर्नामेंट में अविजित रहते हुए विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और यह जीत न सिर्फ एक खेल जीत थी, बल्कि यह भारत के लिए गर्व का पल था, जिसमें खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया को अपनी क्षमता का परिचय दिया.