PM Modi Canada Visit : G7 Summit में भाग लेने Canada के लिए रवाना हुए PM Narendra Modi

    PM Modi left for Canada to attend the G7 Summit

    पीएम मोदी साइप्रस का दौरा खत्म करके कनाडा के लिए रवाना हो चुके हैं. जहां वे अल्बर्टा के कनानैस्किस में 51वें G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. सोमवार से यहां G7 की शुरुआत हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भारत को भी विशेष आमंत्रण पर बुलाया गया है.