बार-बार आतंकी हमले क्यों करवाता है पाकिस्तान? गुजरात से पीएम मोदी ने खोली आतंकिस्तान की पोल

    PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. मंगलवार को दौरे के दूसरे दिन, उन्होंने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और करीब 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

    PM Modi Gujrat Visit why pakistan do terror attack again and again pm answers
    Image Source: ANI

    PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. मंगलवार को दौरे के दूसरे दिन, उन्होंने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और करीब 5,536 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने आतंकवाद, पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर स्पष्ट और तीखा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ये जानता है कि वो सीधी लड़ाई जीत नहीं सकता इसलिए बार-बार आतंकी भेज रहा है. 

    ‘‘देश के टुकड़े नहीं, जंजीरें कटनी चाहिए थीं’’

    अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने इतिहास के दर्द को याद करते हुए कहा कि 1947 में भारत माता के टुकड़े कर दिए गए, जबकि कटनी तो गुलामी की जंजीरें थीं. उन्होंने कहा कि विभाजन की रात को ही कश्मीर पर पहला आतंकी हमला हुआ और भारत का एक हिस्सा आतंकी ताकतों के बलबूते पर पाकिस्तान ने हड़प लिया. पीएम मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “शरीर चाहे जितना भी मजबूत क्यों न हो, अगर उसमें एक कांटा चुभा हो, तो वह हमेशा पीड़ा देता है. इसलिए हमने तय किया है. अब कांटा निकालना ही होगा.”

    सरदार पटेल की बात मानी होती तो इतिहास कुछ और होता

    प्रधानमंत्री ने पीओके पर पहला हमला होने का जिक्र करते हुए कहा कि अगर उसी वक्त इन मुजाहिदीनों को खत्म कर दिया जाता और सरदार पटेल की सलाह मानी जाती, तो आज भारत 75 साल से जारी आतंकवाद की आग में न जल रहा होता, न ही घाटी में अस्थिरता रहती.

    ‘अब घर में घुसकर मारते हैं’

    प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की प्रॉक्सी वॉर नीति पर भी करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान को समझ आया कि वह भारत से सीधी लड़ाई में हारता रहेगा, तो उसने आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत भेजना शुरू किया. उन्होंने कहा, “हम जब उनके आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं, तो वे उन्हें सम्मान से विदाई देते हैं. लेकिन भारत अब चुप नहीं बैठता.”

    गुजरात की धरती से देशभक्ति का संदेश

    पीएम मोदी ने कहा कि उनका गुजरात दौरा केवल एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह जन-जन में राष्ट्रभक्ति की लहर देखने का अवसर है. उन्होंने कहा कि वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और अब गांधीनगर – जहां-जहां वे गए, वहां तिरंगा लहराता दिखा, और हर दिल में भारत माता के लिए प्रेम नजर आया.
     

    यह भी पढ़ें: 'अभी तो हमने कुछ ज्यादा किया नहीं है और उधर पसीना छूट रहा...', शहबाज-मुनीर पर पीएम मोदी का तंज