PM Modi Gandhi Nagar visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे दिन गुजरात दौरे पर मंगलवार को गांधीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने एक भव्य रोड शो किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है जब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाए.
पीओके पर भी दिया कड़ा संदेश
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि “हम कांटे को निकालकर ही दम लेंगे.” ये बयान साफ तौर पर पाकिस्तान के उकसावे भरे कृत्यों और PoK में हो रही उथल-पुथल पर केंद्रित था. पीएम मोदी का यह बयान उन अटकलों को और बल देता है जो हाल ही में भारत की सैन्य कार्रवाइयों और राजनीतिक रुख को लेकर लगाए जा रहे हैं.
सिंधु जल समझौते पर क्या बोले पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तो हमने ज्यादा कुछ किया ही नहीं और वहां पर पसीने छूट रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी हम केवल अपने बांध की सफाई कर रहे हैं और वहां बाढ़ आ जाती है. साथियों हमे किसी से बैर नहीं है, हम सभी की भलाई चाहते हैं. इसी दौरान कार्यक्रम में विपक्ष पर भी पीएम ने जमकर निशाना साधा और कहा कि सबूत मांगने वालों को इस बार सबूत नहीं देने होंगे.
ऊपर वाला सबूत दे रहा है
पीएम बोले कि इस बार सबूत नहीं देने पड़ेंगे, क्योंकि इस बार ऊपर वाला सबूत दे रहा है. पीएम ने ये भी कहा, मैं दो दिन से गुजरात में हूं. कल वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और आज गांधीनगर में हूं. मैं जहां-जहां गया वहां गर्जना करता सिंदूरिया सागर और लहराता तिरंगा जन-जन के हृदय में मातृभूमि के प्रति अपार प्रेम और देशभक्ति का ज्वार देखने को मिल रहा है. ये दृश्य सिर्फ गुजरात में नहीं है, हिंदुस्तान के कोने-कोने में है, हर हिंदुस्तानी के दिल में है.
यह भी पढ़ें: डरा रहा कोरोना! नोएडा में 10 एक्टिव केस, अलर्ट पर प्रशासन