'22 मिनट में सफाचट...', PM मोदी ने अहमदाबाद में किया ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, कांग्रेस को भी सुनाई खरी-खरी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन उनका स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ हुआ, जब उन्होंने अहमदाबाद में एक भव्य रोड शो किया. सड़कों पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसने जगह-जगह फूल बरसाकर और जयघोष कर पीएम का स्वागत किया.

    PM Modi Gujarat Road Show speech in Ahmedabad
    Image Source: ANI

    अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन उनका स्वागत पूरे जोश और उत्साह के साथ हुआ, जब उन्होंने अहमदाबाद में एक भव्य रोड शो किया. सड़कों पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसने जगह-जगह फूल बरसाकर और जयघोष कर पीएम का स्वागत किया. पीएम मोदी का काफिला जैसे ही अहमदाबाद की सड़कों पर निकला, लोगों ने भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया. जगह-जगह पारंपरिक वेशभूषा में लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे रोड शो एक उत्सव में तब्दील हो गया.

    पीएम ने गुजरात को दी 5,477 करोड़ की सौगात

    अपनी गुजरात यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत निर्मित घरों का लोकार्पण किया. यह पहल खास तौर पर उन गरीब और जरूरतमंद परिवारों को ध्यान में रखकर की गई है, जिन्हें अब अपने पक्के घर का सपना साकार होते दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री ने गुजरात के विकास को नई रफ्तार देने के लिए 5,477 करोड़ रुपये की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इन परियोजनाओं में अधोसंरचना, परिवहन, जल प्रबंधन और शहरी विकास जैसे क्षेत्र शामिल हैं. यह निवेश राज्य के समग्र विकास को गति देगा और लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगा.

    परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "इस समय देश भर में गणेश उत्सव का एक अद्भुत उत्साह है. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी  अनेक परियोजनाओं का भी श्रीगणेश हुआ है.  ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विकास के अनेक प्रोजेक्ट्स आप सभी जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य मिला है. मैं इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं." 

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "गुजरात की ये धरती, दो मोहन की धरती है. एक, सुदर्शन-चक्रधारी मोहन... यानी, हमारे द्वारकाधीश श्रीकृष्ण और दूसरे, चरखाधारी मोहन... यानी, साबरमती के संत पूज्य बापू. भारत आज सुदर्शन-चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन के दिखाए रास्ते पर चलकर निरंतर सशक्त होता जा रहा है."

    '22 मिनट में सफाचट'

    पीएम मोदी ने कहा, "आतातायी... ये हमारा खून बहाते थे और दिल्ली में बैठी कांग्रेस सरकार कुछ नहीं करती थी. लेकिन आज आतंकवादियों और उनके आकाओं को हम छोड़ते नहीं, चाहे वो कहीं भी छुपे हों. दुनिया ने देखा है कि पहलगाम का बदला भारत ने कैसे लिया है. 22 मिनट में सफाचट. ऑपरेशन सिंदूर... हमारी सेना के शौर्य और सुदर्शन चक्रधारी मोहन के भारत की इच्छाशक्ति का प्रतीक बन गया है."

    'बापू की आत्मा को कुचल दिया'

    पीएम मोदी ने आगे कहा, "चरखाधारी मोहन, हमारे पूज्य बापू ने भारत की समृद्धि का रास्ता स्वदेशी में बताया था. यहां साबरमती आश्रम है. ये आश्रम इस बात का साक्षी है कि जिस पार्टी ने उनका नाम लेकर दशकों तक सत्ता सुख भोगते रहे, उसने बापू की आत्मा को कुचल दिया. पिछले कई वर्षों से, जो दिन-रात गांधी के नाम पर अपनी गाड़ी चलाते हैं उनके मुंह से एक बार भी न स्वच्छता शब्द सुना होगा और न स्वदेशी शब्द सुना होगा."  

    'हमारा राज्य मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है'

    उन्होंने कहा, "आज हर प्रकार की इंडस्ट्री का यहां विस्तार गुजरात की धरती पर हो रहा है. पूरा गुजरात ये देखकर गर्व करता है कि कैसे हमारा राज्य मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है. देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां फैक्ट्रियां लगा रही हैं. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का भी गुजरात बहुत बड़ा सेंटर बन रहा है. हमारी सरकार शहर में रहने वाले गरीबों को सम्मान का जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है. गरीबों के नए घर इसका एक साक्षात उदाहरण बने हैं." 

    '11 वर्षों में, 3,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए गए'

    पीएम मोदी ने कहा, "गुजरात का लगभग हर शहर विशाल औद्योगिक गलियारों से घिरा हुआ है. हालांकि, बंदरगाहों और इन औद्योगिक केंद्रों के बीच बेहतर रेल संपर्क की सख़्त ज़रूरत थी. 2014 में जब मुझे दिल्ली भेजा गया, तो मैंने गुजरात से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान देना शुरू किया. पिछले 11 वर्षों में, 3,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं और गुजरात में पूरे रेलवे नेटवर्क का पूरी तरह से विद्युतीकरण किया गया है."

    'जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूजता है'

    प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारे श्रमिक परिवारों को बेहतर जीवन मिले, ये हमारा मिशन रहा है. इसलिए कई साल पहले हमने गुजरात में झुग्गी वालों के लिए पक्की गेटेड सोसायटी बनाने का बीड़ा उठाया. बीते सालों में गुजरात में झुग्गियों की जगह मकान बनाने के ऐसे अनेक प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं और ये अभियान लगातार जारी है. जिसको किसी ने नहीं पूछा, मोदी उसको पूजता है. मैंने इस बार लाल किले से कहा था कि पिछड़ों को प्राथमिकता हमारा मिशन है. हमारा निरंतर प्रयास है कि neo-middle class और middle class, दोनों को सशक्त करें."

    पीएम मोदी ने कहा, "अब हमारी सरकार GST में भी Reform करने जा रही है. इस बार की दिवाली पर व्यापारी वर्ग हो या फिर हमारे बाकी परिवारजन... सबको खुशियों का Double Bonus मिलेगा. ये त्योहारों का मौसम है. अब नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस, दिपावली... ये सभी त्योहार आ रहे हैं. ये हमारे संस्कृति के उत्सव तो हैं ही... ये आत्मनिर्भरता के भी उत्सव होने चाहिए. इसलिए मैं आपसे एक बार फिर अपनी आग्रह दोहराना चाहता हूं कि हमें जीवन के अंदर एक मंत्र बनाना है कि हम जो भी खरीदेंगे 'मेड इन इंडिया' होगा, स्वदेशी होगा."

    ये भी पढ़ें: 'दुनिया से कितना भी दबाव आए, किसानों पर आंच नहीं आने देंगे', पीएम मोदी ने ट्रंप को दिया करारा जवाब