PM Modi Bhubaneswar Visit : Odisha की जनता को PM Narendra Modi ने दी बड़ी सौगात

    भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक भव्य रोड शो और जनसभा के माध्यम से राज्य में भारतीय जनता पार्टी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने ‘विकसित ओडिशा 2036’ और ‘विकसित भारत 2047’ के लिए विस्तृत विजन डॉक्यूमेंट्स भी जारी किए.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार ने बीते एक वर्ष में गुड गवर्नेंस, जनकल्याण और आधारभूत विकास को एक नई दिशा दी है. उन्होंने राज्य में सामाजिक सुरक्षा, कृषि, जनजातीय सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधारों को विशेष रूप से रेखांकित किया.