G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों कनाडा के कनानास्किस शहर में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस अहम वैश्विक मंच पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने कई देशों के शीर्ष नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकातें कीं और वैश्विक व क्षेत्रीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत की.
भारत-इटली संबंधों पर मेलोनी- मोदी का सकारात्मक संदेश
सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी मुलाकात की. मेलोनी ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा, “इटली और भारत एक मजबूत दोस्ती से जुड़े हुए हैं.” इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी इस मित्रता की सराहना की और लिखा, “आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हूं. भारत-इटली की यह मित्रता हमारे नागरिकों के लिए लाभदायक साबित होगी.”
कनाडा के पीएम से भी हुई वार्ता
इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत और कनाडा के संबंधों में नई दिशा तलाशने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.
मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से संवाद
G7 सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी बातचीत की. उन्होंने मैक्सिको की नव-निर्वाचित राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम पार्टी से पहली बार मुलाकात की और ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं पर चर्चा की. यह मुलाकात विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि दोनों देशों ने साझा वैश्विक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से भी बातचीत की. उन्होंने इन नेताओं के साथ हुई मुलाकातों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए वैश्विक सहयोग की भावना को रेखांकित किया.
‘ग्लोबल साउथ’ को मिलेगी प्राथमिकता
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान 'ग्लोबल साउथ' की आवाज को मजबूत तरीके से उठाएंगे और समकालीन वैश्विक मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण साझा करेंगे
यह भी पढ़ें: Iran and Israel Conflict: क्या होता है 'अनकंडीशनल सरेंडर', ईरान को बार-बार धमका रहे ट्रंप