PM Modi on 3-Nation Tour : पीएम मोदी की पहली इथियोपिया यात्रा, अबी अहमद अली के साथ द्विपक्षीय वार्ता

    PM Modi first visit to Ethiopia Bilateral talks with Abi Ahmed Ali

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में आज इथियोपिया जाएंगे. यह यात्रा इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के निमंत्रण पर हो रही है. मंगलवार से शुरू हो रही यह राजकीय यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की इथियोपिया की पहली यात्रा होगी, जो भारत-इथियोपिया संबंधों के बढ़ते रणनीतिक महत्व को दिखाती है.