प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान दौरे के दौरान आयोजित भव्य जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि बिहार में विकास की जो गंगा बह रही है, उसके पीछे केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त प्रतिबद्धता है.
नीतीश कुमार ने गिनाईं एनडीए सरकार की उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए की. उन्होंने कहा, "जब से बिहार में एनडीए को मौका मिला है, राज्य के हालात पूरी तरह बदल गए हैं. हमने महिलाओं को सशक्त बनाया, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया, और हर जिले को पुल-पुलिया, सड़कों से जोड़ा." उन्होंने आगे कहा, "पहले जो सरकारें थीं, उनके समय लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं निकलते थे. आज वही जनता बड़ी संख्या में पीएम मोदी को सुनने पहुंची है, यह हमारे काम का प्रमाण है."
महिलाओं को मिला आरक्षण, विपक्ष पर कसा तंज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं को 50% आरक्षण देने को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा, "हमने पंचायतों से लेकर स्थानीय निकायों तक महिलाओं को आरक्षण दिया. आज बिहार की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं, घरों से निकलकर समाज में नेतृत्व की भूमिका निभा रही हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, "विपक्ष के पास करने के लिए सिर्फ दुष्प्रचार बचा है. वो लोग आज भी सिर्फ अनाप-शनाप बोलने में लगे रहते हैं. हमने जो ज़मीनी काम किया है, वह जनता देख रही है और उसका समर्थन भी कर रही है."
पीएम मोदी ने दी 10,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे में बिहार को कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं में शामिल हैं. पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन. सीवान और सासाराम में आधुनिक सीवरेज नेटवर्क. आरा और सीवान में जलापूर्ति परियोजनाएं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 53,666 बेघर परिवारों को पहली किश्त. 6,684 शहरी गरीबों को नए घरों की चाबी. इसके अलावा, वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन जैसी अन्य योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई गई, जिसकी लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक है.
जनसभा में एनडीए के कई दिग्गज नेता मौजूद
प्रधानमंत्री के साथ मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख चिराग पासवान समेत एनडीए के तमाम नेता उपस्थित रहे. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग जनसभा स्थल पर उमड़े. विशेष रूप से बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी ने यह दिखा दिया कि बिहार में सामाजिक बदलाव की लहर तेज़ है.
यह भी पढ़ें: 'अपने बच्चों के लिए आपको सतर्क रहना है', सिवान की धरती से पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा?