PM Modi Bihar Visit: चुनावों के मद्देनजर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के सीवान जिले का दौरा करेंगे. यह इस साल उनका चौथा बिहार दौरा है. इससे पहले वे फरवरी में भागलपुर, अप्रैल में मधुबनी और मई के अंत में दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए थे. इस बार उनका मुख्य मंच सीवान होगा, जहां वे बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के इस दौरे का चुनावी लिहाज से खास महत्व है, क्योंकि एनडीए इस बार सारण प्रमंडल की 24 विधानसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बना रहा है. इन 24 सीटों में से अभी 14 सीटें महागठबंधन के पास हैं. खासतौर पर सीवान के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से छह सीटें महागठबंधन के नियंत्रण में हैं, जहां आज पीएम मोदी की रैली होगी.
महागठबंधन के कब्जे वाले क्षेत्र में मोदी का दबदबा
2020 के विधानसभा चुनाव में सीवान की छह में से चार सीटें आरजेडी, सीपीआईएमएल और कांग्रेस जैसे महागठबंधन के हिस्से में आई थीं, जबकि भाजपा केवल दो सीटें जीत पाई थी. जेडीयू का यहां कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं था. सारण जिले में भी महागठबंधन का दबदबा रहा, जहां 10 सीटों में से 7 पर उनके उम्मीदवार विजयी रहे थे. भाजपा को सिर्फ 3 सीटें मिलीं, और जेडीयू फिर से खाली हाथ रही.
अब देखना होगा कि लगातार पीएम मोदी के बिहार दौरे एनडीए को कितना राजनीतिक लाभ पहुंचा पाते हैं, खासकर विधानसभा चुनाव से पहले, जो इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं.
सीएम नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज मौजूद
पीएम मोदी के सीवान दौरे के दौरान मंच पर कई बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, साथ ही केंद्रीय मंत्री और एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. आयोजकों ने लाखों की भीड़ जुटने का दावा किया है.
बड़ी सौगात के साथ होगा कार्यक्रम
पीएम मोदी आज लगभग 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे, जो बिहार के विकास में अहम योगदान देगा. एनडीए के चुनावी एजेंडे को जनता के सामने रखने के साथ-साथ यह कार्यक्रम उनकी तैयारियों को भी मजबूत करेगा.
प्रधानमंत्री 11:15 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और 11:50 बजे जसौली हेलिपैड पर पहुंचेंगे. लगभग 12 बजे वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और करीब 1:15 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी जसौली से 1:25 बजे प्रस्थान करेंगे. इस दौरे को बिहार की राजनीतिक लड़ाई में अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सफलता के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है.