‘बिहार का विकास प्राथमिकता', सिवान से PM मोदी ने बिहार को दी 10,000 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

    PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान जिले से राज्य को एक बार फिर बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी है. अपने दौरे के दौरान उन्होंने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

    PM Modi Bihar Visit in siwan 10 thousand crore policys inaugurate
    Image Source: Social Media

    PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सिवान जिले से राज्य को एक बार फिर बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी है. अपने दौरे के दौरान उन्होंने 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन योजनाओं में बुनियादी ढांचे से लेकर सामाजिक कल्याण तक अनेक क्षेत्र शामिल हैं. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर पर भोजपुरी भाषा में लोगों को संबोधित किया, जिससे जनता से उनका भावनात्मक जुड़ाव और गहरा हुआ.

    पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन से लेकर आवास तक कई घोषणाएं

    प्रधानमंत्री मोदी ने जिन 32 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, उनमें शामिल हैं. पटना-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन, सीवान और सासाराम में सीवरेज नेटवर्क, आरा और सीवान में जलापूर्ति योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-Urban) के तहत 53,666 लाभार्थियों को पहली किस्त, 6,684 शहरी गरीब परिवारों को नए घरों की चाबियाँ सौंपी गईं, 400 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन परियोजना को हरी झंडी, इन योजनाओं का उद्देश्य न केवल आधारभूत ढांचे को मज़बूत करना है, बल्कि आम नागरिकों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना भी है.

    भोजपुरी में अभिवादन, जनभावनाओं से जुड़ने की कोशिश

    प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा, “रउआ लोगन के प्रणाम करा तानी”, जिससे सभा में मौजूद लोग उत्साहित हो उठे. उन्होंने बिहार के सभी बड़े नेताओं का नाम लेकर उनका स्वागत किया और कहा कि “डबल इंजन की सरकार” बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सिवान से हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देने का अवसर मिला.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन और विपक्ष पर हमला

    कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया और उन्हें बिहार के लिए विकास योजनाएं लाने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने पिछली आरजेडी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “उस समय लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की बात तो दूर रही.” उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कोई विशेष कार्य नहीं किया, लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है.

    यह भी पढ़ें: 'रउआ लोगन के प्रणाम करा तानी', जब पीएम मोदी ने भोजपुरी में कही ये बात; तालियों से गूंज उठी सिवान की धरती