'बिहार में अंतिम सांसें गिन रहा माओवाद...', मोतिहारी में बोले पीएम मोदी, RJD-कांग्रेस पर भी साधा निशाना

    पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, यह धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई. अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार को भी नई दिशा दिखाएगी.

    pm modi bihar visit attack on RJD-Congress in motihari
    Image Source: Social Media

    मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को विकास की नई दिशा देने के उद्देश्य से 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया. छठी बार गांधी मैदान की धरती पर कदम रखते हुए पीएम मोदी ने न सिर्फ कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, बल्कि बिहार के सुनहरे भविष्य की नींव भी रखी. पीएम मोदी की इस विशाल जनसभा में जनसैलाब उमड़ा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राज्य के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने, रोजगार के अवसर बढ़ाने और सामाजिक विकास को गति देने की बात कही. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इन विकास परियोजनाओं में सड़क, रेलवे, ऊर्जा और सिंचाई जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है, जो आने वाले समय में राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी.

    पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, यह धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई. अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार को भी नई दिशा दिखाएगी. आज मैं विकास परियोजनाओं की बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि, जैसे दुनिया में पूरब के देश आगे बढ़ रहे हैं. वैसे ही भारत में पूरब के राज्य आगे बढ़ रहे हैं. मैं स्पष्ट कहना चाहूंगा कि एक दिन मुंबई की तरह मोतिहारी, पुणे की तरह पटना, गुरुग्राम की तरह गयाजी के लोग बढ़े और विकास करे. 

    पीएम मोदी का राजद-कांग्रेस पर निशाना

    प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि, जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी तो 10 साल में दो लाख करोड़ रुपये ही बिहार को मिले. यानी यह लोग 10 साल में नीतीश कुमार और बिहारवासियों से बदला ले रहे थे. जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो हमने बदला लेने वाली उस कुव्यवस्था को समाप्त कर दिया. कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुणा पैसा एनडीए सरकार ने बिहार को दिया. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में कितने गरीबों के पास पक्के घर थे. लोग अपने घरों में रंगरोहन कराने से डरते थे. उन्हें डर था कि रंगरोहन देख कहीं मकान मालिक का अपहरण न हो जाए. हमने आज देखा कि लाखों-लाख माताएं बहनें हमें आशीर्वाद दे रही हैं.

    "माओवाद गिन रहा अंतिम सांसे" 

    पीएम मोदी ने कहा कि आज माओवाद अंतिम सांसे गिन रहा है. हमारा संकल्प है कि हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे. साथियों यह नयाा भारत है. भारत दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है. बिहार की इसी धरती से मैंने ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की थी. पूरी दुनिया ने भारत का सामर्थ्य देखा. अब बिहार को दुनिया भर के मार्केट से जोड़ेंगे. किसानों की आय दोगुना करना हमारा लक्ष्य है.

    ये भी पढ़ें: बिहार में PM मोदी ने 7,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे