PM Modi Gujarat Visit: गुजरात में मारुति सुजुकी के नए इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लांट का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की लोकतांत्रिक शक्ति और आर्थिक प्रगति का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र उसकी सबसे बड़ी ताकत है और यही कारण है कि आज दुनिया का भरोसा भारत पर पहले से कहीं ज़्यादा बढ़ा है.
प्रधानमंत्री ने 2014 में शुरू किए गए ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को देश की औद्योगिक क्रांति का आधार बताया. उन्होंने कहा कि इस पहल ने न सिर्फ भारत को वैश्विक विनिर्माण मानचित्र पर लाया है, बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी निर्णायक योगदान दिया है.
उत्पादन में ऐतिहासिक वृद्धि
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते 11 वर्षों में भारत ने कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 500 प्रतिशत की वृद्धि, मोबाइल फोन निर्माण में 2700 प्रतिशत की छलांग और रक्षा निर्माण में 200 प्रतिशत की वृद्धि इस परिवर्तन की गवाही देते हैं. भारत अब केवल उपभोग करने वाला नहीं, बल्कि उत्पादन और निर्यात में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.
PLI योजना बनी गेमचेंजर
प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव (PLI) योजना ने घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित किया है. विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल और रक्षा जैसे क्षेत्रों में यह योजना एक बड़ा परिवर्तन लेकर आई है. इससे देश की उत्पादन क्षमता को नई रफ्तार मिली है और वैश्विक बाज़ार में भारत की हिस्सेदारी भी बढ़ी है.
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई उड़ान
मोदी ने बताया कि भारत अब सेमीकंडक्टर उत्पादन की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. जल्द ही देश में छह सेमीकंडक्टर यूनिट्स शुरू होंगी, जो भारत को वैश्विक प्रौद्योगिकी आपूर्ति श्रृंखला का मज़बूत स्तंभ बनाएंगी. यह डिजिटल भारत के निर्माण में एक बड़ा कदम होगा.
भारत-जापान संबंधों की मिसाल
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत और जापान के संबंधों पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक, सांस्कृतिक और तकनीकी साझेदारी बेहद गहरी है. मारुति सुजुकी का यह ईवी प्लांट इस रिश्ते की मजबूती और साझा विज़न का प्रमाण है.
हरित ऊर्जा की ओर कदम
मोदी ने इसे भारत के हरित ऊर्जा और टिकाऊ विकास की दिशा में एक ठोस कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह प्लांट न केवल भारत को स्वच्छ ऊर्जा की ओर ले जाएगा, बल्कि देश को ग्रीन टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनाने की दिशा में भी मदद करेगा.
यह भी पढ़ें- दहेज या इंस्टा रील्स... क्या है निक्की पायला की मौत की असली वजह? जानें आत्मनिर्भरता कैसे बन गई गुनाह