Independence day 2025: पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे विचार, कहा -आपकी आवाज़ मेरे भाषण का हिस्सा बन सकती है

    Independence Day: देश भर में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशवासियों से संवाद साधा है. देश की जनता से पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं.

    PM Modi Ask people to share thoughts to pm modi will share in independence speech
    Image Source: ANI

    Independence Day: देश भर में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशवासियों से संवाद साधा है. देश की जनता से पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं.

    प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए अपने सुझाव और विचार साझा करें. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने विचार 'माय जीओवी' और 'नमो ऐप' के ओपन फोरम के जरिए साझा करें.


    अपने सभी भारतियों को सुनने के लिए उत्सुक हूं


    पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की ओर बढ़ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं! आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे? 'माय जीओवी' और 'नमो ऐप' ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वेबसाइट पर भी सुझाव मांगे गए हैं. नरेंद्र मोदी डॉट इन वेबसाइट पर लिखा गया, "आपके विचार प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण का हिस्सा बन सकते हैं.अभी साझा करें! भारत की आजादी के 79 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, आपके पास प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के लिए बहुमूल्य विचार और सुझाव साझा करने का मौका है. कमेंट सेक्शन में अपना विचार साझा करें. हो सकता है कि प्रधानमंत्री इनमें से कुछ को अपने भाषण में शामिल करें."

    अपने मत और विचार सुझाव करें शेयर


    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए नागरिकों को अपने मत, विचार और सुझाव शेयर करने के लिए आमंत्रित करते हैं. भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी ने देशवासियों से सुझाव मांगे थे. पीएम मोदी ने उन सुझावों का जिक्र अपने भाषण में भी किया था. उन्होंने कहा था, "विकसित भारत 2047, ये सिर्फ भाषण के शब्‍द नहीं हैं, इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है. देश के को‍टि-कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं और हमने देशवासियों से सुझाव मांगे और मुझे प्रसन्‍नता है कि मेरे देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत 2047 के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं.


    हर देशवासी का सपना उसमें प्रतिबिंबित हो रहा है, हर देशवासी का संकल्‍प उसमें झलकता है. युवा हो, बुजुर्ग हो, गांव के लोग हों, किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों, पहाड़ों में रहने वाले लोग हों, जंगल में रहने वाले लोग हों, शहरों में रहने वाले लोग हों, हर किसी ने 2047 में जब देश आजादी का 100 साल मनाएगा, तब तक विकसित भारत के लिए अनमोल सुझाव दिए हैं.

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के सपनों पर पानी फेरेगा भारत! स्टेल्थ फाइटर जेट F-35 नहीं खरीदेगी इंडिया, जानें क्यों उठाया गया ये कदम