PM Modi Trump: जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक महत्वपूर्ण बातचीत हुई. इस वार्ता में दोनों नेताओं ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर, आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई, और मध्य-पूर्व में ईरान-इज़राइल संघर्ष जैसे कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पुष्टि की कि दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक फोन पर बातचीत चली, जिसमें द्विपक्षीय रिश्तों से लेकर वैश्विक चुनौतियों तक पर विचार साझा किए गए.