Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र इस बार सिर्फ विधायी कामकाज का अवसर नहीं, बल्कि राष्ट्र की उपलब्धियों के उत्सव का प्रतीक बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संबोधन के साथ की, जिसमें उन्होंने देश के हालिया वैज्ञानिक, सैन्य और आर्थिक उपलब्धियों को रेखांकित किया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे मानसून धरती को नई ऊर्जा देता है, वैसे ही यह सत्र देश में नई उम्मीदों और नए संकल्पों का प्रतीक है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस वर्ष बारिश और जल भंडारण के आँकड़े पिछले 10 वर्षों की तुलना में तीन गुना बेहतर हैं, जो कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा वरदान है.