प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. अगर आपने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो यह आपका आखिरी मौका है. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 12 मार्च 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को यह ध्यान से पढ़कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें?
योग्यता मानदंड
कुल 1 लाख उम्मीदवारों का होगा चयन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण में कुल 1 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह एक शानदार अवसर है, जिसमें उम्मीदवारों को देश की प्रमुख कंपनियों के साथ काम करने का अनुभव मिलेगा.
मिलेंगे ये लाभ
मासिक स्टाइपेंड: उम्मीदवारों को हर महीने 5000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. इसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी द्वारा दिए जाएंगे.
एकमुश्त 6000 रुपये: चयनित उम्मीदवारों को एक बार 6000 रुपये भी दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः यूरोप ने किया F-35 से किनारा तो अमेरिका ने तुर्की को दिया ऑफर, क्या ट्रंप की शर्त मानेंगे एर्दोगन?