PM इंटर्नशिप योजनाः रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका, जल्दी कर लें अप्लाई; कहीं देर ना हो जाए

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी.

PM Internship Scheme Last chance for registration apply soon
प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगी. अगर आपने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और इसमें शामिल होना चाहते हैं, तो यह आपका आखिरी मौका है. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 12 मार्च 2025 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को यह ध्यान से पढ़कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए.

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • सभी विवरण चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
  • अंत में, एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.

योग्यता मानदंड

  • उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार को किसी भी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होना चाहिए.
  • ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई कर रहे युवा भी आवेदन कर सकते हैं.
  • जिन उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक है, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
  • जिन युवाओं के परिवार में कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी में कार्यरत है, वे भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

कुल 1 लाख उम्मीदवारों का होगा चयन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण में कुल 1 लाख उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह एक शानदार अवसर है, जिसमें उम्मीदवारों को देश की प्रमुख कंपनियों के साथ काम करने का अनुभव मिलेगा.

मिलेंगे ये लाभ

मासिक स्टाइपेंड: उम्मीदवारों को हर महीने 5000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. इसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी द्वारा दिए जाएंगे.

एकमुश्त 6000 रुपये: चयनित उम्मीदवारों को एक बार 6000 रुपये भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः यूरोप ने किया F-35 से किनारा तो अमेरिका ने तुर्की को दिया ऑफर, क्या ट्रंप की शर्त मानेंगे एर्दोगन?