भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेकर सभी को भावुक कर दिया था. इसके बाद से वो किसी भी मैच में नजर नहीं आए. दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण IPL 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था, जिसके चलते रोहित भी मैदान से दूर रहे. लेकिन अब एक बार फिर फैंस के लिए खुशखबरी है — लीग 17 मई से दोबारा शुरू हो रही है और रोहित शर्मा 21 मई को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में उतरने जा रहे हैं. लेकिन मैदान पर वापसी से पहले ही रोहित एक बार फिर अपने मजेदार अंदाज़ की वजह से सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
वायरल वीडियो में रोहित का फनी मोमेंट
हाल ही में रोहित शर्मा का एक इंटरव्यू क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ह्यूमर से एंकर और फैंस को लोटपोट कर देते हैं. बातचीत के दौरान रोहित मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं. प्लेयर्स से गंदी बातें करनी चाहिए. इसके बाद वो तुरंत अपनी बात सुधारते हैं. गंदी बातें मतलब, तेरे को क्यों नहीं खिलाया.
इस पर जब एंकर कहते हैं कि “ओह! आप टफ कॉल्स की बात कर रहे हैं”, तो रोहित तुरंत चुटकी लेते हुए जवाब देते हैं. आप हमेशा गलत चीज़ ही सोचते हो यार. इस मजेदार जवाब के बाद दोनों ठहाके लगाते हैं और यही पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं और रोहित के बिंदास अंदाज़ को मिस करने की बात कह रहे हैं.
Rohit: "Players ke sath gandi baatein karni chahiye" 😭🙏pic.twitter.com/exGBTJuQ2N
— Shikha (@Shikha_003) May 13, 2025
फैंस बोले: “क्रिकेट का असली मजा यही है
सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित को “क्रिकेट का एंटरटेनर” बताया. एक यूज़र ने लिखा, "इतनी सीरियस दुनिया में रोहित शर्मा जैसे प्लेयर का होना जरूरी है.” वहीं दूसरे ने लिखा, "रोहित भले ही टेस्ट से रिटायर हो गए हों, लेकिन क्रिकेट के ऐसे हंसाने वाले पल हमेशा हमारे साथ रहेंगे.”
क्रिकेट के प्रति योगदान पर मिलेगा बड़ा सम्मान
रोहित शर्मा ने 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था और 12 साल बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इसके साथ ही वो T20 इंटरनेशनल से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में नज़र आएंगे. उनके लंबे और सफल करियर को सम्मान देने के लिए 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. यह सम्मान न केवल उनके प्रदर्शन, बल्कि उनके मैदान और मैदान के बाहर के व्यवहार को भी दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: क्या हॉकी एशिया कप खेलने के लिए भारत आएगा पाकिस्तान? 27 अगस्त से बिहार में होगा टूर्नामेंट