दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हवा में उड़ते-उड़ते उसके एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया. पायलट ने बिना देर किए इमरजेंसी मैसेज भेजा और विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया. 191 यात्रियों की सांसें थमी रहीं, लेकिन राहत की बात ये रही कि विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया.
कैसे सामने आया मामला
यह घटना 16 जुलाई 2025 की है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6271 ने दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरी थी. तय समय के मुताबिक विमान को रात 9:42 बजे गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना था, लेकिन उड़ान के दौरान अचानक पायलट को एक इंजन में खराबी का संकेत मिला.
रात 9:25 बजे, पायलट ने अंतरराष्ट्रीय इमरजेंसी कोड ‘पैन पैन पैन’ कॉल दिया, जो ये दर्शाता है कि स्थिति गंभीर हो सकती है और तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. इसके बाद पायलट ने विमान को डायवर्ट कर मुंबई एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया और रात 9:52 बजे उसे सुरक्षित लैंड करवा लिया गया.
क्या होता है ‘पैन पैन पैन’?
‘पैन पैन पैन’ शब्द आम आदमी के लिए नया हो सकता है, लेकिन एविएशन की दुनिया में इसका मतलब साफ है— तकनीकी या मेडिकल इमरजेंसी, जिसमें खतरा अभी सीधा जानलेवा नहीं है, लेकिन स्थिति गंभीर हो सकती है.
यह ‘Mayday’ से एक स्तर नीचे होता है. Mayday उस वक्त बोला जाता है जब विमान सीधे खतरे में हो और जानमाल का नुकसान लगभग तय हो. वहीं ‘पैन पैन’ शब्द फ्रेंच शब्द ‘panne’ से लिया गया है, जिसका मतलब होता है कोई खराबी या गड़बड़ी.
एक इंजन बंद हो जाए तो क्या होता है?
इस फ्लाइट में एयरबस A320 नियो विमान इस्तेमाल हुआ था, जिसमें दो इंजन होते हैं. ऐसी फ्लाइट्स इस तरह डिजाइन की जाती हैं कि अगर एक इंजन काम करना बंद भी कर दे, तो भी दूसरा इंजन विमान को सुरक्षित लैंडिंग तक ले जा सकता है. इस केस में भी पायलट ने इसी तकनीक का इस्तेमाल कर यात्रियों की जान बचा ली.
कितने लोग थे विमान में?
जब ये घटना हुई, उस वक्त विमान में 191 लोग सवार थे, जिसमें क्रू सदस्य भी शामिल थे. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. फ्लाइट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई थी और गोवा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी. जब तकनीकी खराबी हुई, तब फ्लाइट भुवनेश्वर से करीब 100 नॉटिकल माइल उत्तर में थी. पायलट ने हालात को सही से पहचाना और तुरंत मुंबई डायवर्ट करने का फैसला लिया.
एयरलाइन ने क्या कहा?
इंडिगो ने इस पूरे मामले में इंजन फेल की बात सीधे तौर पर स्वीकार नहीं की है. एयरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा: “16 जुलाई को उड़ान संख्या 6E 6271 में एक तकनीकी खराबी का पता चला, जिसके बाद विमान को मुंबई एयरपोर्ट डायवर्ट कर सुरक्षित उतारा गया. सभी मानकों का पालन किया गया है.” फिलहाल विमान को सेवा में दोबारा लाने से पहले उसकी पूरी जांच और जरूरी रखरखाव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज में छिड़ा युद्ध! शेख हसीना के गढ़ में क्यों भड़की हिंसा? सेना ने भी चलाईं गोलियां