पेरिस: फ्रांस के वार्षिक ‘फेते डे ला म्यूजिक’ उत्सव के दौरान जो संगीत और उत्साह का पर्व माना जाता है, वह इस बार डर और अराजकता में बदल गया. देशभर में इस उत्सव के दौरान कई लोगों पर सिरिंज से हमले किए गए, जिससे अब तक 145 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.
पुलिस ने घटना के संबंध में 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि 370 से अधिक लोगों को विभिन्न आरोपों में पकड़ा गया है. इन हमलों के पीछे डेट-रेप ड्रग्स के संभावित उपयोग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
क्या हुआ 'फेते डे ला म्यूजिक' में?
21 जून की रात फ्रांस के कई शहरों में लोग स्ट्रीट म्यूजिक फेस्टिवल का आनंद ले रहे थे, तभी अचानक कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की कि उन्हें किसी सिरिंज से चुभा दिया गया है.
घटनाएं इतने चुपचाप और तेजी से घटीं कि कई पीड़ितों को पहले तो कुछ महसूस नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें चक्कर, थकावट या अजीब व्यवहार का अनुभव हुआ.
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ पीड़ितों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां टॉक्सिकोलॉजी जांच की गई ताकि यह पता चल सके कि कहीं उन्हें GHB (गामा-हाइड्रॉक्सीब्यूटायरेट) या रोहिप्नोल जैसे नशे के लिए बदनाम रसायन तो नहीं दिए गए.
सोशल मीडिया पर पहले से चेतावनी थी?
घटना के बाद यह भी खुलासा हुआ कि कुछ फेमिनिस्ट एक्टिविस्ट्स और सोशल मीडिया यूज़र्स ने पहले से चेतावनी दी थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे हमलों की योजना या चर्चा की जा रही थी. हालांकि, पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि ये पोस्ट कहां से आए और किसने किए.
कौन-कौन हुए शिकार?
इसके अलावा, पूरे देश से सिरिंज से चुभने की 145 से अधिक शिकायतें सामने आई हैं.
क्या है सिरिंज अटैक की पृष्ठभूमि?
यह पहली बार नहीं है जब फ्रांस में इस तरह की घटनाएं सामने आई हों. 2022 में भी क्लब, बार और म्यूजिक फेस्टिवल्स में सिरिंज हमलों की कई शिकायतें दर्ज हुई थीं. उस समय सरकार ने लोगों को आगाह किया था कि अगर उन्हें कभी सिरिंज से चुभने जैसा अनुभव हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और अस्पताल जाकर मेडिकल जांच कराएं.
370 से अधिक गिरफ्तारियां, बढ़ती चिंता
डेट-रेप ड्रग्स: छिपा हुआ खतरा
डेट-रेप ड्रग्स जैसे GHB और रोहिप्नोल, अत्यधिक खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि ये पीड़ित को न सिर्फ बेहोश कर सकते हैं बल्कि उनकी याददाश्त को भी प्रभावित करते हैं. इनका इस्तेमाल अकसर यौन अपराधों से पहले किया जाता है.
अगर ये ड्रग्स इन सिरिंज हमलों में इस्तेमाल हुए हैं, तो यह सिर्फ सुरक्षा चूक नहीं बल्कि आपराधिक साजिश का हिस्सा भी हो सकता है, जिसकी गहराई से जांच जरूरी है.
फ्रांस के लिए क्या सबक?
यह घटना एक कड़े अलार्म की तरह है—कि सार्वजनिक समारोहों की सुरक्षा अब पारंपरिक खतरों तक सीमित नहीं रही. सिरिंज अटैक जैसे नए खतरे न सिर्फ कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं, बल्कि नागरिकों की स्वतंत्रता और मनोवैज्ञानिक सुरक्षा को भी चोट पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तुर्की के सबसे बड़े दुश्मन के घर पहुंचे भारतीय वायु सेना प्रमुख, पाकिस्तान के दोस्त को घेरने की तैयारी!