सैन डिएगो: एक शांत सुबह अचानक दहशत में बदल गई, जब सैन डिएगो के टिएरासांता क्षेत्र में एक छोटा विमान घने कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गुरुवार तड़के करीब 3:47 बजे हुए इस हादसे में कम से कम 15 घरों में आग लग गई, जिससे पूरे इलाक़े में अफरा-तफरी मच गई.
यह हादसा मिलिट्री रेसिडेंशियल ज़ोन के करीब सैल्मन स्ट्रीट के 3100 ब्लॉक में हुआ. अधिकारियों ने इलाके को तत्काल खाली करा लिया है और राहत-बचाव कार्य जारी है.
चारों ओर फैला जेट फ्यूल
सैन डिएगो फायर-रेस्क्यू डिवीजन के प्रमुख डैन एडी ने बताया कि विमान दुर्घटना के तुरंत बाद जेट ईंधन इलाके में फैल गया, जिससे कई मकानों और वाहनों में आग लग गई.
"हमारी पहली प्राथमिकता सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकालना और आग पर काबू पाना है," डिवीजन चीफ डैन एडी
फायर डिपार्टमेंट की हाज़मैट (Hazmat) टीम और अन्य आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर मौजूद हैं. राहत कार्यों में अमेरिकी सेना के विशेषज्ञ भी सहायता कर रहे हैं, क्योंकि इलाका सैन्य परिवारों की रिहाइश वाला है.
सेसना 550 विमान हादसे का शिकार
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान Cessna 550 था, जो पास के मॉन्टगोमरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव एयरपोर्ट के नज़दीक क्रैश हुआ.
विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. सेसना 550 सामान्यतः 6 से 8 यात्रियों के लिए डिज़ाइन किया गया है. NTSB (नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड) और FAA की संयुक्त जांच टीम मामले की जांच कर रही है.
परिवारों को सुरक्षित निकालना जारी
अब तक किसी घायल को अस्पताल नहीं ले जाया गया है, लेकिन आग और धुएं से कई घरों को गंभीर नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासियों को नजदीकी आश्रय केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है.
रेस्क्यू टीमों का कहना है कि प्रभावित मकानों और वाहनों की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि नुकसान की असली स्थिति क्या है. फिलहाल मलबे से विमान के हिस्सों और किसी संभावित पीड़ित की तलाश की जा रही है.
स्थानीय प्रशासन की अपील
सैन डिएगो प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घटनास्थल के आसपास न जाएं और सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारी फैलाने से बचें.
स्थानीय रेड क्रॉस, फायर डिपार्टमेंट, और आर्मी लोकल यूनिट्स राहत कार्यों में जुटी हैं.
कोहरा और समय बना मुख्य वजह?
प्राथमिक जांच के अनुसार, दुर्घटना के समय क्षेत्र में गंभीर दृश्यता संकट था. घना कोहरा और रात का समय दुर्घटना के प्रमुख कारण माने जा रहे हैं. एयर ट्रैफिक कंट्रोल के रिकॉर्ड और ब्लैक बॉक्स डेटा की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- मिस्र में रानी की कब्र से मिली 5,000 साल पुरानी सीलपैक वाइन, उस समय कैसे बनती थी शराब होगा खुलासा?