'राज्य में 50 बम...', प्रताप बाजवा के इस बयान से पंजाब में हड़कंप; कांग्रेस नेता के घर पहुंच गई पुलिस

    Punjab News: पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा के एक बयान से बड़ा सियासी तूफान खड़ा हो गया है.

    Partap Singh Bajwa statement stir Punjab
    प्रताप बाजवा | Photo: ANI

    Punjab News: पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा के एक बयान से बड़ा सियासी तूफान खड़ा हो गया है. उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में दावा किया कि पंजाब में 50 बम आ चुके हैं, जिनमें से 18 फट चुके हैं और 32 अब भी बचे हुए हैं.

    बाजवा ने ये बयान न्यूज़18 पंजाब के एक कार्यक्रम में दिया. उन्होंने कहा –

    “मुझे जानकारी मिली है कि पंजाब में 50 बम आए हैं. इनमें से 18 बम फट चुके हैं और 32 बाकी हैं. शाम 7 बजे के बाद तो पुलिस खुद को सुरक्षित करने में लग जाती है. मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को इसकी जानकारी है या नहीं.”

    सूत्रों का नाम बताने से किया इनकार

    बाजवा ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले उनके “सूत्रों” से पंजाब में बिगड़ते हालात की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि एक विपक्षी नेता होने के नाते उनकी जिम्मेदारी सरकार की मदद करना है और वह सहयोग को तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने सूत्रों का नाम उजागर नहीं कर सकते.

    सीएम भगवंत मान का पलटवार

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाजवा के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सवाल उठाया कि इतनी गंभीर जानकारी बाजवा को कैसे मिली?

    मान ने कहा –

    “अगर बाजवा को यह जानकारी थी तो उन्होंने पुलिस को तुरंत क्यों नहीं बताया? क्या वह इंतजार कर रहे थे कि बम फटें और लोग मरें, ताकि वह राजनीति कर सकें? अगर ये बात सच है, तो उनके पाकिस्तान से क्या रिश्ते हैं कि आतंकी उन्हें सीधे जानकारी दे रहे हैं? और अगर ये झूठ है, तो वह पंजाब में डर फैलाना चाहते हैं.”

    मान ने आगे कहा कि बाजवा को यह बताना होगा कि उन्हें ये जानकारी कहां से और कैसे मिली. अगर वह सहयोग नहीं करते या गलत जानकारी फैला रहे हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐसे नेता को बर्खास्त करना चाहिए, क्योंकि वह देशविरोधी ताकतों की मदद कर रहे हैं.

    पुलिस की पूछताछ

    बाजवा के बयान के बाद पंजाब पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस के दो सीनियर अधिकारी उनके चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-8 वाले घर पहुंचे और इस मामले में उनसे पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि बाजवा ने इस बारे में कोई जानकारी पहले नहीं दी और न ही जांच में सहयोग किया.

    ये भी पढ़ेंः मरने के बाद भी नहीं छोड़ेगा शिक्षा विभाग! मृत शिक्षकों से पूछा स्कूल से अनुपस्थित रहने का कारण; नोटिस जारी