बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी के बाद से दोनों अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा क्यूट मोमेंट सामने आया जिसने फैंस के दिल फिर से जीत लिए. दरअसल, एक IPL मैच के दौरान जब कैमरा राघव चड्ढा पर गया, तो दर्शकों ने क्रिकेट को कुछ देर के लिए साइड में रख दिया और स्टेडियम गूंज उठा “जीजू... जीजू.”
मैच था RCB vs PBKS, लेकिन फैंस की नजरें थीं जीजू पर
ये खास पल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान देखने को मिला. राघव चड्ढा दर्शकों में बैठे थे और जब लोग उन्हें पहचान गए, तो मैच से ज़्यादा एक्साइटमेंट उनके लिए दिखी. हर तरफ से फोन कैमरे ऑन, चीयर्स और “जीजू” की गूंज… और राघव चड्ढा ने भी फैंस के इस प्यार को हँसते हुए, हाथ हिलाकर स्वीटली एक्सेप्ट किया.
"तुम सभी बहुत स्वीट हो"
परिणीति चोपड़ा ने भी इस मज़ेदार पल को नज़रअंदाज़ नहीं किया. उन्होंने वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा “तुम सभी बहुत स्वीट हो” वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि "RCB vs PBKS मैच में राघव चड्ढा को फैंस ने कहा – जीजू जीजू." और ये सच में इंटरनेट का सबसे wholesome मोमेंट बन गया.
लव स्टोरी जैसी फिल्म – परिणीति और राघव की मुलाकात
2023 में परिणीति और राघव ने उदयपुर में बेहद खूबसूरत तरीके से शादी की थी. इनकी पहली मुलाकात लंदन के एक फंक्शन में हुई थी. खास बात ये है कि परिणीति के भाई शिवांग ने ही इन दोनों को मिलवाया था. बाद में, जब परिणीति ‘चमकीला’ फिल्म की शूटिंग पंजाब में कर रही थीं, तब राघव से मुलाकातें बढ़ीं और वहीं से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
“परिणीति को मिला रियल लाइफ हीरो”
परिणीति और राघव की जोड़ी को लोग न सिर्फ पावर कपल कहते हैं, बल्कि उनकी कैमेस्ट्री और कनेक्शन भी लोगों को काफी इंस्पायर करता है. और अब तो IPL स्टेडियम में “जीजू-चीयर्स” देखकर एक बात तो साफ है. राघव चड्ढा अब सिर्फ पॉलिटिक्स के नहीं, फैंस के दिलों के भी स्टार बन चुके हैं.