बिग बॉस 19 के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर गौरव खन्ना के फैंस काफी उत्साहित होने वाले हैं. इस प्रोमो में गौरव को किचन में व्यस्त देखा जा सकता है, रोटियां बेलते और पैन में तड़का लगाते हुए. बता दें कि गौरव ने पहले सेलेब्रिटी मास्टर शेफ का खिताब जीतकर अपनी कुकिंग क्षमता साबित की थी, लेकिन बिग बॉस के घर में आने के बाद उन्होंने खुद को खाना बनाने की ड्यूटी से दूरी बनाए रखी थी.
प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि घरवालों ने गौरव को किचन ड्यूटी में लगवा दिया है. इस योजना के पीछे अभिषेक का हाथ है. प्रोमो में अभिषेक कहते हैं कि दो महीने से गौरव खाना बनाने से बच रहे थे, और अब उन्हें गौरव को कुकिंग करते देख काफी मजा आ रहा है. गौरव रोटियां बेलते हैं, तड़का लगाते हैं और पूरी मेहनत के साथ खाना तैयार करते नजर आते हैं.
मालती और मृदुल की खुशी
घर की मालती भी गौरव को खाना बनाते देख खुश हैं, वहीं मृदुल ऑडियंस को बताते हैं कि उनके “खूबसूरत चेहरे वाले गौरव भाई” खाना बना रहे हैं. फैंस के लिए यह देखना एक खास पल है क्योंकि वे गौरव को कुकिंग करते हुए लंबे समय बाद देख पा रहे हैं.
घर में नया कैप्टेन और धोखा
बिग बॉस के घर में नया कैप्टेंसी टास्क भी शुरू हुआ है. घरवालों को दो सदस्यों का नाम चुनना था, लेकिन गौरव को उनके ही ग्रुप के लोग नहीं चुन सके. अभिषेक ने अश्नूर और प्रणित को चुना, वहीं अश्नूर ने अभिषेक और प्रणित को. इस प्रक्रिया के बाद आज घरवालों को उनका नया कैप्टेन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: 'कभी-कभी समय खुद सब कुछ ठीक कर देता है...', भाई दूज के मौके पर चहल की बहन ने धनश्री पर कसा तंज?