अपने ही देश का मजाक उड़ाने में लगे हुए पाकिस्तानी, VIDEO शेयर कर कहा- 'जल्दी हमला कर दो इंडिया...'

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जहां एक ओर दोनों देशों की सेनाएं एक्शन मोड में हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक अलग ही जंग देखने को मिल रही है. भारत ने अरब सागर में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है, जो सीधे तौर पर पाकिस्तान के 30 अप्रैल से शुरू हुए समुद्री अभ्यास का जवाब माना जा रहा है.

    Pakistani Trolling own country through meme video viral on social media
    Image Source: Screen Grabbed Social Media

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जहां एक ओर दोनों देशों की सेनाएं एक्शन मोड में हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक अलग ही जंग देखने को मिल रही है. भारत ने अरब सागर में युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है, जो सीधे तौर पर पाकिस्तान के 30 अप्रैल से शुरू हुए समुद्री अभ्यास का जवाब माना जा रहा है. इस घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति और राजनीतिक हालात को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

    इन मीम्स की सबसे खास बात यह है कि उनमें से ज्यादातर खुद पाकिस्तान के नागरिक बना रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक व्यंग्य करते हुए कहता है, "अगर इंडिया हम पर कब्जा कर लेता है तो उसे हमारा कर्ज भी चुकाना होगा... और मजबूरी में बाबर आजम को टीम में रखना पड़ेगा. सोचिए इंडिया की क्रिकेट टीम का क्या हाल होगा!"

    ‘मैं नहाता ही नहीं हूं’ - पाकिस्तानी बच्चे का तगड़ा रिएक्शन

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में एक पाकिस्तानी बच्चा मजाक में कहता है, "मैं परेशान नहीं हूं, क्योंकि मैं नहाता ही नहीं हूं," जो भारत द्वारा सिंधु जल संधि को आंशिक रूप से स्थगित करने के संदर्भ में था. वहीं एक और युवक वीडियो में कहता नजर आता है, "इंडिया जो भी करना है जल्दी कर दो, मेरे पेपर आने वाले हैं."

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Shubham♠️ (@i.shubham._)

    भारत की रणनीति और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

    22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. इनमें पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना और पाकिस्तान के लिए हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) बंद करना शामिल है. साथ ही सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार के फैसले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है, जो पहले से ही कर्ज में डूबा हुआ है. पाकिस्तान पर IMF और चीन जैसे देशों से भारी कर्ज है और मौजूदा राजनीतिक अस्थिरता और बढ़ते दबाव के बीच सोशल मीडिया मीम्स, जनता की हताशा और व्यंग्य का नया माध्यम बन चुके हैं.

    यह भी पढ़े: '...नदी में खून बहेगा', PAK के पूर्व विदेश मंत्री ने भारत को जंग के लिए लगाई ललकार