मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा पाकिस्तान! वायुसेना को कहा आसमान का राजा; इन्हीं की मीडिया ने की बोलती बंद

    हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से तनाव चरम पर पहुंच गया था. भारत ने जवाबी कार्रवाई में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक्स की श्रृंखला चलाई, जिससे पाकिस्तान में हलचल मच गई.

    Pakistani defencce minister fake claim on air defence fact checked by media
    Image Source: Social Media

    हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से तनाव चरम पर पहुंच गया था. भारत ने जवाबी कार्रवाई में आतंक के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक्स की श्रृंखला चलाई, जिससे पाकिस्तान में हलचल मच गई. जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भी कुछ मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने हर मोर्चे पर उन्हें करारा जवाब दिया.

    जहां भारत की सटीक और सशक्त सैन्य रणनीति ने पाकिस्तान की एक न चली, वहीं पाकिस्तान की तरफ से फर्जी दावों और प्रोपेगेंडा का सहारा लेकर सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने की कोशिशें की गईं.

    ‘आसमान का राजा’ – एक फर्जी हेडलाइन की सच्चाई

    इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ब्रिटिश अखबार द टेलिग्राफ की कथित फ्रंट पेज कटिंग वायरल हुई, जिसमें हेडलाइन थी - “आसमान का राजा है पाकिस्तान की वायुसेना”. इस कटिंग को लेकर इतना हंगामा हुआ कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने इसे संसद में लहराते हुए अपनी वायुसेना की तारीफों के पुल बांध दिए. लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली. पाकिस्तान के ही प्रतिष्ठित अखबार डॉन ने इसका फैक्ट चेक किया और पाया कि यह कटिंग पूरी तरह फर्जी थी.

    ना तो उस दिन के टेलिग्राफ अखबार में भारत-पाक को लेकर कोई खबर थी और ना ही उस वायरल कटिंग में कोई तथ्यों की सच्चाई झलक रही थी. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस अखबार की कटिंग को असली बताया जा रहा था, उसमें स्पेलिंग की भयानक गलतियां थीं, जिससे साफ हो गया कि यह नकली प्रचार सामग्री थी.

    उधमपुर एयरबेस अटैक: फिर निकला एक और झूठा दावा

    इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत के उधमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है. इसके समर्थन में एक वीडियो भी वायरल हुआ. लेकिन जब जांच की गई तो वह वीडियो हनुमानगढ़ की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग का निकला, जिसका उधमपुर से कोई लेना-देना नहीं था.

    पाकिस्तानी मीडिया ने खुद किया अपने देश की पोल खोलने का काम

    भारत की ओर से जहां पहले ही इन फर्जी दावों को खारिज कर दिया गया था, वहीं अब पाकिस्तान के अपने ही मीडिया ने एक-एक झूठ को उजागर कर अपने देश में फैल रहे दुष्प्रचार की सच्चाई दुनिया के सामने रख दी है.

    यह भी पढ़ें: ISIS का टारगेट कौन था, क्या ट्रंप को उड़ाने की थी साजिश? भीषण अटैक से दहलने वाला था अमेरिका, FBI का बड़ा खुलासा