जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से किसी भी पल बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इस आशंका ने पाकिस्तान को बेचैन कर दिया है. नतीजा ये है कि पाकिस्तानी वायुसेना पूरे अलर्ट मोड में आ चुकी है और भारत की सीमा से सटे इलाकों में सैन्य गतिविधियों में अचानक तेजी देखी गई है.
रातभर हवा में मंडराते रहे पाकिस्तानी सैन्य विमान
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24 पर नजर डालें तो मंगलवार की रात पाकिस्तान वायुसेना की उड़ानों में असामान्य हलचल दर्ज की गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स के अनुसार, पाकिस्तानी एयर फोर्स के प्रमुख विमानों को कराची से रवाना होकर लाहौर और रावलपिंडी जैसे उत्तरी सैन्य ठिकानों की ओर जाते हुए ट्रैक किया गया.
इनमें खासतौर पर दो फ्लाइट्स चर्चा में हैं:
सीमा के पास बढ़ाई गई निगरानी
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान वायुसेना ने साब एरिए AEW&C (Airborne Early Warning and Control) एयरक्राफ्ट भी तैनात कर दिए हैं. यह विमान हवा में ही दुश्मन की गतिविधियों का पता लगाने और लक्ष्यों को ट्रैक करने की क्षमता रखते हैं. इनकी तैनाती सीधे तौर पर संभावित भारतीय जवाबी कार्रवाई की आशंका को दर्शाती है.
पहलगाम में खूनी आतंकी हमला
मंगलवार 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में खच्चरों की सवारी कर रहे और पिकनिक मना रहे निर्दोष पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दर्जनों घायल हैं. इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)' ने ली है.
बालाकोट का डर फिर सताने लगा है पाकिस्तान को
साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद जब भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी, वो घटना अब फिर से पाकिस्तान के दिमाग में घूम रही है. इस बार भी भारत के गुस्से को देखते हुए पाकिस्तान कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता. सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान की ये हरकतें यही दर्शाती हैं कि वह भारत की सैन्य प्रतिक्रिया को लेकर अंदर ही अंदर घबराया हुआ है.
भारत की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर किसी सैन्य कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और राजनीतिक नेतृत्व के तीखे बयानों से साफ है कि इस बार कोई ठोस जवाब देने की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान की बेचैनी उसी आशंका की गवाही दे रही है.
यह भी पढ़े: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के आतंकी की तस्वीर आई सामने