India Extended NOTAM: भारतीय वायु सीमा में नहीं उड़ सकेगा Pakistani विमान

    Pakistani aircraft will not be able to fly in Indian airspace

    नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही कूटनीतिक तनातनी अब हवाई मार्गों तक पहुंच चुकी है. दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए अपने-अपने हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को बंद रखने की समय सीमा को फिर से बढ़ा दिया है. अब यह प्रतिबंध 24 सितंबर 2025 सुबह 5:29 बजे तक लागू रहेगा. यह स्थिति अप्रैल 2025 से लगातार बनी हुई है, और अब यह विवाद पांचवें महीने में प्रवेश कर गया है.