अरब सागर में बढ़ते सैन्य तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जंगी तैयारियाँ तेज हो गई हैं. भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोतों को अभ्यास के लिए तैनात किया है, जबकि पाकिस्तान पहले से ही अपनी समुद्री सीमा के पास सैन्य गतिविधियाँ चला रहा है. लेकिन इस बीच पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा मशीन एक बार फिर शर्मसार हुई है. उसकी तथाकथित "सैन्य शक्ति" का प्रदर्शन करने वाला वीडियो वास्तव में एक वीडियो गेम का फुटेज निकला.
वीडियो गेम को बताया "सैन्य अभ्यास"
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत ने सख्त कार्रवाई का संकेत दिया, तो पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपनी "ताकत" दिखाने के लिए एक वीडियो जारी किया. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने पल भर में इसकी पोल खोल दी. वीडियो में दिखाए गए फाइटर जेट्स तुर्की के थे, न कि पाकिस्तान के. कुछ दृश्य कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे वीडियो गेम्स से लिए गए थे. पाकिस्तान ने हाल ही में तुर्की से गुप्त रूप से हथियारों की आपूर्ति माँगी थी, जिससे उसकी असली कमजोरी सामने आई. इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि पाकिस्तान की सेना झूठे प्रचार पर निर्भर है, जबकि वास्तविकता में वह भारत के जवाबी हमले के डर से सहमी हुई है.
समुद्र से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सख्त एक्शन
पहलगाम हमले के बाद भारत ने सैन्य और खुफिया स्तर पर कड़े कदम उठाए हैं. नौसेना का युद्धाभ्यास: अरब सागर में भारतीय युद्धपोतों की तैनाती से पाकिस्तानी नौसेना घबराई हुई है. जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन: सुरक्षा बलों ने स्थानीय आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है. एलओसी पर सख्त निगरानी: घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को मार गिराया गया है.
पाकिस्तान की हार तय है
पाकिस्तान का झूठा प्रोपेगैंडा, तुर्की से हथियारों की गुप्त मदद मांगना और भारत के जवाबी हमले का डर, ये सभी संकेत देते हैं कि पाकिस्तानी सेना और सरकार अपनी ही बनाई आतंकी समस्या से घिर चुकी है. भारत ने इस बार सिर्फ सैन्य कार्रवाई तक सीमित रहने के बजाय आर्थिक और कूटनीतिक स्तर पर भी पाकिस्तान को घेरने की रणनीति बना ली है. अब पाकिस्तान के पास दो ही विकल्प बचे हैं, या तो आतंकवाद का समर्थन बंद करे, या फिर भारत के सामने घुटने टेकने को तैयार रहे.
यह भी पढ़े: हमले से पहले जान लें कैसी है भारत की तैयारी, गोली चलाए बिना ही बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान