Pakistan Attack Temples: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. सीमा पार से लगातार हो रही गोलाबारी, ड्रोन हमले और मिसाइल दागने की घटनाएं न केवल सुरक्षा बलों को चुनौती दे रही हैं, बल्कि अब इनका निशाना बन रहे हैं भारत के जो करोड़ों नागरिकों की आस्था के केंद्र धार्मिक स्थल हैं.
जहां भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की, वहीं पाकिस्तान ने इसका जवाब बेहद शर्मनाक तरीके से दिया. पाकिस्तान अब भारत के धार्मिक और नागरिक स्थलों को निशाना बना रहा. यह न सिर्फ युद्ध नियमों का उल्लंघन है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ भी खिलवाड़ है.
शंभू महादेव मंदिर बना ड्रोन हमले का निशाना
जम्मू के ऐतिहासिक शंभू मंदिर, जो भगवान शिव को समर्पित है, पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का पहला शिकार बना. एक सशस्त्र ड्रोन के जरिए मंदिर को निशाना बनाया गया, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हमले को समय रहते निष्फल कर दिया. यह मंदिर हजारों वर्षों से आस्था का प्रतीक रहा है, जहां हर साल सावन और महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
चिंतपूर्णी मंदिर के पास मिसाइल हमला विफल
हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में स्थित चिंतपूर्णी शक्तिपीठ, जिसे छिन्नमस्तिका धाम भी कहा जाता है, वहां के निकट एक गांव को निशाना बनाकर मिसाइल दागी गई. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने समय रहते इसे नष्ट कर दिया. यह मंदिर देवी सती के पावन 51 शक्तिपीठों में शामिल है, जहां श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं.
गुरुद्वारा नंगली साहिब पर भारी गोलाबारी
कश्मीर के पूंछ ज़िले में स्थित गुरुद्वारा नंगली साहिब पर हुई पाकिस्तान की गोलाबारी में सिख समुदाय के चार लोगों की जान चली गई. यह गुरुद्वारा न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक भी है. लंगर, सेवा और एकता के सिद्धांत पर आधारित यह स्थल उत्तर भारत के प्रमुख सिख तीर्थों में गिना जाता है.
ईसाई मिशनरी स्कूल भी नहीं बख्शा गया
पाकिस्तान की बर्बरता का दायरा यहीं नहीं थमा. पूंछ जिले में स्थित एक क्रिश्चियन मिशनरी स्कूल और उससे जुड़ी इमारतों को भी टारगेट किया गया. इस हमले में दो छात्रों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए. एक अन्य गोला ननों और स्टाफ की बिल्डिंग पर गिराया गया, लेकिन सौभाग्य से उस समय स्कूल बंद था.
ये भी पढ़ें: S-400 ही नहीं, यह स्वदेशी मिसाइल सिस्टम भी कर रहा कमाल; मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, जानिए इसकी ताकत